जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही “स्पोर्ट्स फॉर स्कूल्स (SFS)” योजना के अंतर्गत स्कूल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता के लिए लखनऊ मंडल की टीम का चयन आगामी 12 और 13 मई 2025 को सुबह 8 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में ये जनपद होंगे शामिल
लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर और लखीमपुर खीरी जिलों के बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध विद्यालयों के छात्र इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। चयन बालक वर्ग में अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के लिए किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क, चयन पारदर्शी
प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। चयन प्रक्रिया प्रदेश के प्रतिष्ठित खेल विशेषज्ञों, प्रशिक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से आयोजित की जाएगी।
संबंधित स्कूलों से कहा गया है कि वे अपने यहां कार्यरत खिलाड़ी या कोच श्री रंजीत यादव को 11 मई से 14 मई 2025 के बीच लखनऊ भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उद्देश्य और महत्व
राज्य सरकार इस अभिनव योजना के माध्यम से:
-
विद्यालयी छात्रों में खेलों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना,
-
छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण देना,
-
खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने हेतु मार्ग प्रशस्त करना,
-
तथा शिक्षा के साथ खेलों को जोड़कर अनुशासन, नेतृत्व और स्वास्थ्य जैसे मूल्यों का समावेश करना चाहती है।
चयन के निर्देश
प्रतिभागी छात्रों को ट्रायल के दिन साथ लाना होगा:
-
विद्यालय द्वारा निर्गत आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या अंक पत्र),
-
आधार कार्ड,
-
विद्यालय पहचान पत्र,
-
और पासपोर्ट आकार के दो नवीनतम फोटो।
साथ ही खिलाड़ियों को अपना व्यक्तिगत क्रिकेट किट और खेल उपकरण साथ लाना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया निर्धारित समय-सारणी एवं खेल विभाग के मानकों के अनुसार आयोजित की जाएगी। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की ओर एक कदम
प्रत्येक मंडल से चयनित टीमों के मध्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चुने गए खिलाड़ियों को आगे प्रशिक्षण शिविरों और उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
“स्पोर्ट्स फॉर स्कूल्स” कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की एक सार्थक पहल है, जो न केवल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे प्रदेश में खेलों की एक नई संस्कृति और परंपरा की शुरुआत भी हो रही है।