जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। आईपीएल का 14वां शुरू हो गया है। पहले मैच में विराट की टीम आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में दो विकेट से पराजित कर दिया।
वहीं इसी प्रतियोगिता के दूसरे मैच में कल दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद आसान मैच में सीएसके को धो डाला। पृथ्वी शॉ (रन -72, गेंद-38 , चौके-09 , छक्के -03 ) और शिखर धवन (रन -85, गेंद-54 , चौके-10 , छक्के -02 ) की दूसरे के लिए 138 रन की जोरदार साझेदारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को 7 विकेट से पराजित किया ।

आईपीएल की अंक तालिका पर नज़र डाले तो दिल्ली कैपिटल्स बेहतर रन औसत की वजह से नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गई है।

 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					