जुबिली न्यूज डेस्क
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी के दिन सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू में बस स्टैंड के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
जम्मू बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी एक बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। फिलहाल,शाम 4.30 बजे जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे और इस मसले पर और जानकारी मुहैया कराएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
