Saturday - 16 August 2025 - 11:45 AM

मथुरा में जन्माष्टमी पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा, सीएम योगी करेंगे पूजा

जुबिली न्यूज डेस्क 

मथुरा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पूरा शहर एक सैन्य छावनी जैसा दिख रहा है। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में बांटा है। इसके साथ ही 5000 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ मथुरा में करेंगे पूजा 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचेंगे। वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान में पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा रोपेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री पांचजन्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मथुरा के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। योगी आदित्यनाथ संतों का सम्मान करेंगे और गोवर्धन पर्वत पर वृत्तचित्र भी देखेंगे।

भारी वाहनों और अन्य वाहनों पर लगी रोक

अधिकारियों के अनुसार, न केवल मथुरा बल्कि वृंदावन और अन्य तीर्थ स्थलों पर भी भारी सुरक्षा की गई है। तीन दिन चलने वाले श्रीकृष्णोत्सव के चलते भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषिद्ध कर दिया गया है। साथ ही, श्रीकृष्ण जन्मस्थान जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।

हर मार्ग पर अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिस एवं पीएसी जवान किसी भी अवांछित व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए मुस्तैद हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान में प्रवेश के लिए अब उत्तरी द्वार (गोविंद नगर) का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि निकासी के लिए मुख्य द्वार का प्रयोग होगा।

मंदिर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य वस्तुओं पर रोक

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मोबाइल फोन, की-रिंग, रिस्ट वॉच सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। इसके अलावा, जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी-माचिस, लाइटर, छाता जैसी वस्तुओं को भी परिसर में ले जाने की अनुमति नहीं है।

श्रद्धालुओं के लिए वेबसाइट और रूट की जानकारी

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने ‘ब्रजधाम डाट को डाट इन’ नाम से एक वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट पर मथुरा आने वाले भक्तों को मंदिरों, रास्तों और प्रतिबंधों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। साथ ही यह वेबसाइट रास्ते खोजने में भी मदद करेगी।

ये भी पढ़ें-पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने “मीटिंग को दिया इतने नंबर 

शोभायात्रा से हुई कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत

कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शोभायात्रा के साथ हुई। इसमें तीन से चार सौ लोक कलाकारों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह शोभायात्रा जन्मस्थान के मुख्य द्वार से शुरू होकर डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर थाना, महाविद्या कॉलोनी और पोतरा कुण्ड होते हुए वापस मुख्य द्वार पर संपन्न हुई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com