लखनऊ। अरविन्द कनौजिया की शानदार गेदबाजी 16 रन पर चार विकेट की मदद से इकाना अकादमी ने विन्टर कप सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता में अवध स्काई को आठ विकेट से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुये अवध स्काई ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाये सलामी बल्लेबाज शिखर प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी कर प्रदर्शन करते हुये 42 गेंदों पर तथा पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रनों का योगदान किया।
ओमकार और अवनिश ने क्रमश: दस-दस रन बनाये अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पार कर पाये। अरविन्द कनौजिया ने चार तथा मोहम्मद तौसिफ और लकी ने दो-दो विकेट लिया जवाब में इकाना अकादमी ने19.2 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बना लिये अजय शुक्ला ने 60 गेंदों पर सात चौको की मदद से नाबाद 45 तथा सुर्याश सिंह ने 37 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 28 रन बनाये अवध स्काई की ओर से शिखर प्रताप सिंह और आलोक ने एक-एक विकेट लिया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
