लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गौरव सिंह (चार विकेट) और आरपी सिंह (तीन विकेट) की गेंदबाजी से अलीगंज गीतांजलि ने द्वितीय श्री सुरेंद्र अग्रवाल प्राइजमनी टूर्नामेंट में भारत क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
जीसीआरजी ग्राउंड बीकेटी पर दूसरे सत्र में खेले गए मैच में भारत क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 17.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 99 रन का स्कोर बनाया।

टीम से अनुपम दीक्षित (30), प्रखर शर्मा (24) व अमित कुमार सिंह (21) ही दहाई आंकड़ा पार कर सके। अलीगंज गीतांजलि से गौरव सिंह ने 3 ओवर में 14 रन देकर चार व आरपी सिंह ने 3.3 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
जवाब में अलीगंज गीतांजलि ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.2 ओवर में पांच विकेट पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में शैलेंद्र सिंह ने नाबाद 29, बिश्वा ने 26 और मयंक शर्मा ने नाबाद 15 रन की पारी खेली। भारत क्रिकेट क्लब से अता-उर-रहमान व प्रणय ने दो-दो विकेट हासिल किए।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
