लखनऊ । डॉ.सुरेंद्र सिंह मेमोरियल परंपरागत खेल महोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 12 सितंबर 2024 को महानगर स्थित हॉर्नर कॉलेज में किया जाएगा।
हॉर्नर कॉलेज व यूपी नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चे सिकड़ी, गुट्टक, कंचे, पोशम्पा, घोड़ा जमाल खाए, पंजा कुश्ती एवम सतौलिया जैसे परंपरागत खेलों में प्रतिभाग करेंगे।
इन खेलों में प्री प्राइमरी, प्राइमरी, जूनियर एवम सीनियर वर्ग में स्पर्धाएं होंगी। इस प्रतियोगिता में मेजबान हॉर्नर कॉलेज सहित सीएमएस चौक, सीएमएस गोमतीनगर, सीएमएस स्टेशन रोड महानगर, सेंट रोज पब्लिक स्कूल, करियर कॉन्वेंट, एमिकस एकेडमी, स्प्रिंगडेल कॉलेज, मदर ब्लेस स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 से अधिक बच्चे भाग लेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
