जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। इस बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति लगभग बन गई है और अगले 48 घंटे में इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
मंगनी लाल मंडल ने कहा, “सहयोगी दल अपनी क्षमता से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं, जबकि हम चाहते हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव के फॉर्मूले पर ही विधानसभा सीटों का बंटवारा किया जाए। हमने सभी दलों को प्रस्ताव भेज दिया है, अब अंतिम फैसला जल्द होगा।”

राजद उम्मीदवारों को नामांकन का निर्देश
मंडल ने बताया कि जिन सीटों पर कोई विवाद नहीं है, वहां पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को नामांकन की तैयारी करने का निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा, “इसमें कुछ गलत नहीं है। घोषणा पत्र और उम्मीदवारों की लिस्ट संयुक्त रूप से जारी की जाएगी। उसके बाद तेजस्वी यादव को महागठबंधन का औपचारिक मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया जाएगा।”
“2020 में कांग्रेस की वजह से सरकार नहीं बन पाई”
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2020 के चुनाव में भी तेजस्वी यादव ही चेहरा थे, लेकिन कांग्रेस को दी गई 70 सीटों में से 51 पर हार ने गठबंधन को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, “इस बार सभी दलों को अपने जनाधार के हिसाब से सीट मांगनी चाहिए, तभी महागठबंधन मजबूत रह पाएगा।”
“चिराग, मांझी और कुशवाहा के लिए गठबंधन में जगह नहीं”
मंगनी लाल मंडल ने साफ कहा कि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे पास एक सीट पर कई दावेदार हैं, ऐसे में नए दलों को जगह देना संभव नहीं।”
हालांकि अब ये देखना होगा कि चुनाव में किसको जनता चुनती है लेकिन नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बनने का सपना देख रहे हैं और आरजेडी उनको इस बार रोकने का दावा कर रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
