Monday - 1 September 2025 - 12:13 PM

SCO समिट 2025: पीएम मोदी ने उठाई UN रिफॉर्म की मांग, आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (SCO) सम्मेलन में बड़ा बयान देते हुए संयुक्त राष्ट्र (UN) की व्यवस्था में सुधार (UN Reforms) की मांग की। पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को पुराने ढर्रे पर रोकना नई पीढ़ी के साथ अन्याय है।

PM मोदी ने क्यों कहा जरूरी है UN Reforms?

पीएम मोदी ने कहा:“संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सबको एक साथ आकर UN रिफॉर्म का आह्वान करना चाहिए। ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं को आउटडेटेड फ्रेमवर्क में कैद रखना भावी पीढ़ियों के प्रति घोर अन्याय है। नई पीढ़ी के सपनों को पुराने जमाने की ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन पर नहीं दिखाया जा सकता, स्क्रीन बदलनी होगी।”

SCO को लेकर भारत की सोच

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की नीति तीन स्तंभों पर आधारित है:

  • सिक्योरिटी (सुरक्षा)

  • कनेक्टिविटी (संपर्क)

  • अपॉर्चुनिटी (अवसर)

उन्होंने SCO देशों से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने की अपील की।

पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया। पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा:“भारत पिछले चार दशकों से निर्मम आतंकवाद का दंश झेल रहा है। कितनी माताओं ने अपने बच्चे खोए और कितने बच्चे अनाथ हो गए। हाल ही में पहलगाम में हमने आतंकवाद का बहुत ही घिनौना रूप देखा। इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।”

पाकिस्तान पर सीधा निशाना, डबल स्टैंडर्ड पर चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा:“यह हमला केवल भारत की आत्मा पर आघात नहीं था, यह मानवता पर विश्वास रखने वाले हर देश को खुली चुनौती थी। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों का आतंकवाद का खुलेआम समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है? हमें एक आवाज में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होगा। हमें हर रूप और हर रंग में आतंकवाद का विरोध करना होगा।”

चीन के राष्ट्रपति को धन्यवाद

पीएम मोदी ने SCO समिट में स्वागत के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का धन्यवाद दिया और कहा: “मुझे SCO समिट में शामिल होकर खुशी हो रही है। मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उनके भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।”

ये भी पढ़ें-Gold Price Today: 1 सितंबर 2025 को सोना फिर रिकॉर्ड हाई, जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट के ताज़ा रेट

मुख्य बातें एक नजर में

  • UN रिफॉर्म की मांग: ग्लोबल साउथ के लिए नया फ्रेमवर्क जरूरी

  • SCO की थीम: सिक्योरिटी, कनेक्टिविटी और अपॉर्चुनिटी

  • आतंकवाद पर कड़ा रुख: पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष हमला

  • पहलगाम हमले का जिक्र: मानवता पर हमला बताया

  • चीनी राष्ट्रपति का जिक्र: स्वागत के लिए धन्यवाद दिया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com