Thursday - 14 August 2025 - 4:34 PM

एसबीआई ने बदले आईएमपीएस नियम, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर लगेगा शुल्क

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने IMPS (Immediate Payment Service) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। बैंक ने घोषणा की है कि 15 अगस्त 2025 से 25,000 रुपये से अधिक राशि के ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन पर शुल्क लिया जाएगा

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ब्रांच के ज़रिए किए गए IMPS लेन-देन पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर में नया चार्ज लागू होगा।

कितना लगेगा शुल्क?

एसबीआई ने बताया कि 25,000 रुपये से अधिक के ऑनलाइन IMPS लेन-देन पर निम्न शुल्क लागू होंगे:

  • ₹25,001 से ₹1,00,000 तक: ₹2 शुल्क

  • ₹1,00,001 से ₹2,00,000 तक: ₹6 शुल्क

  • ₹2,00,001 से ₹5,00,000 तक: ₹10 शुल्क

वेतन खाता धारकों को राहत

बैंक ने स्पष्ट किया है कि वेतन खाता (Salary Account) रखने वाले ग्राहकों से इस सेवा पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ग्राहकों के लिए क्या मायने हैं?

यह बदलाव उन ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण है जो बड़े पैमाने पर ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन करते हैं। एसबीआई का कहना है कि ये शुल्क नाममात्र के हैं और लेन-देन की सुविधा बनाए रखने के लिए लगाए गए हैं।

SEO कीवर्ड्स: SBI IMPS charges 2025, SBI online transfer fees, IMPS transaction charges SBI, SBI banking news, SBI IMPS new rules

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com