Friday - 18 April 2025 - 11:49 AM

SBI कार्ड और टाटा डिजिटल की टाटा न्यू SBI कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी

  • टाटा न्यू इनफिनिटी एसबीआई कार्ड की खर्चों पर 10% तक न्यूकॉइन्स की पेशकश 

जुबिली स्पेशल डेस्क

देश के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एसबीआई कार्ड ने आज टाटा डिजिटल के साथ साझेदारी करते हुए एक खास को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड – टाटा न्यू एसबीआई कार्ड – लॉन्च करने की घोषणा की है। इस क्रेडिट कार्ड को दो वेरिएंट में पेश किया गया है:

  • टाटा न्यू इनफिनिटी एसबीआई कार्ड

  • टाटा न्यू प्लस एसबीआई कार्ड

इस कार्ड को विशेष रूप से आधुनिक और जागरूक ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक प्रीमियम और लाभकारी खरीदारी अनुभव की अपेक्षा रखते हैं।

कार्ड के फायदे और रिवॉर्ड सिस्टम

कार्डधारक सभी प्रकार की खरीदारी – ऑनलाइन, इन-स्टोर, घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय – पर “न्यूकॉइन्स” के रूप में रिवार्ड अर्जित कर सकते हैं। इन न्यूकॉइन्स को टाटा न्यू ऐप पर रिडीम किया जा सकता है।

  • टाटा न्यू इनफिनिटी एसबीआई कार्ड पर खर्च का 10% तक

  • टाटा न्यू प्लस एसबीआई कार्ड पर 7% तक
    रिवार्ड के रूप में न्यूकॉइन्स मिलते हैं।

इन रिवॉर्ड्स का इस्तेमाल ग्रोसरी, ट्रैवल, ज्वेलरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मेसी जैसी सेवाओं पर किया जा सकता है, जिससे यह कार्ड ग्राहकों की हर दिन की जरूरतों को पूरा करता है।

डेली पेमेंट्स पर भी रिवॉर्ड्स

यह कार्ड सिर्फ शॉपिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह UPI ट्रांजैक्शन पर 1.5% तक का कैशबैक (रुपे वेरिएंट) और टाटा न्यू ऐप के ज़रिए बिल भुगतान पर 5% तक का कैशबैक भी देता है।

कैसे पाएं ये कार्ड?

ग्राहक इस कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड स्प्रिंट, एसबीआई कार्ड की वेबसाइट (SBIcard.com) या चुनिंदा क्रोमा स्टोर्स पर एसबीआई कार्ड कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 एसबीआई कार्ड की एमडी एवं सीईओ सलिला पांडे ने कहा, “यह साझेदारी हमारे ग्राहकों को बेहतर और वैल्यू-ड्रिवन अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। टाटा न्यू एसबीआई कार्ड प्रीमियम लाभों और सुविधाओं से भरपूर है, जो हर ट्रांजैक्शन को खास बनाता है।”

टाटा डिजिटल के एमडी एवं सीईओ नवीन तहिलयानी ने कहा, “यह कार्ड भरोसेमंद ब्रांडों की शक्ति को एकजुट करते हुए भारत में लायल्टी और क्रेडिट के अनुभव को फिर से परिभाषित करेगा।”

अन्य प्रमुख फायदे

  • प्रमुख टाटा ब्रांड जैसे एयर इंडिया, बिगबास्केट, क्रोमा, टाइटन, तनिष्क, टाटा 1MG, टाटा CLiQ आदि पर शॉपिंग पर त्वरित रिवार्ड्स

  • वार्षिक खर्च सीमा पार करने पर एनुअल फीस में छूट:

    • टाटा न्यू प्लस कार्ड पर ₹1 लाख

    • टाटा न्यू इनफिनिटी कार्ड पर ₹3 लाख

  • देश और विदेश के एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा।

शुल्क विवरण

  • टाटा न्यू इनफिनिटी एसबीआई कार्ड: ₹1,499 + टैक्स

  • टाटा न्यू प्लस एसबीआई कार्ड: ₹499 + टैक्स

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com