जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मौखिक समन भेजा है। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि 27 और 28 अप्रैल को सीबीआई ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि सीबीआई ने फिलहाल इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की थीं।
वहीं सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में गड़बडय़िों को लेकर केस दर्ज किया था। बता दें कि मलिक ने पुलवामा में हुए हमले को सरकार की विफलता करार दिया था जबकि एक इंटरव्यू में कहा था कि सीआरपीएफ ने एयरक्राफ्ट की मांग की थी लेकिन नहीं दिया गया और अटैक हो गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
