जुबिली स्पेशल डेस्क
कहते हैं अंत भला तो सब भला, और सरफराज खान ने साल 2025 का समापन इसी कहावत के मुताबिक किया है। विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी दिन सरफराज खान ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए अपने घरेलू क्रिकेट सफर का शानदार अंत किया।
मुंबई और गोवा के बीच जयपुर में खेले गए मुकाबले में सरफराज खान ने गोवा के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका सामना गोवा की ओर से खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर से भी हुआ, जिनकी गेंदों पर सरफराज ने खुलकर रन बटोरे।
75 गेंदों में 157 रन, 209 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट
सरफराज खान ने महज़ 75 गेंदों पर 157 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 209 से भी ज्यादा का रहा। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके जड़े। खास बात यह रही कि सरफराज ने अपना शतक सिर्फ 57 गेंदों में पूरा कर लिया, जिसमें 8 छक्के शामिल थे।
टूर्नामेंट का पहला शतक
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में यह सरफराज खान का पहला शतक रहा। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन था, जो उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ बनाया था। लिस्ट-ए क्रिकेट में यह सरफराज खान का तीसरा शतक है।
अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ भी दिखाया दम
इस मुकाबले में सरफराज खान ने गोवा के कुल छह गेंदबाज़ों का सामना किया, जिनमें अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल थे। दोनों के बीच आमना-सामना सिर्फ छह गेंदों का रहा, लेकिन इन गेंदों में ही सरफराज ने 11 रन बटोर लिए।
गोवा के खिलाफ यह शतकीय पारी सिर्फ साल का शानदार अंत नहीं थी, बल्कि सरफराज खान ने भारतीय चयनकर्ताओं को भी एक स्पष्ट संदेश दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज से पहले टीम का ऐलान होना है और इस प्रदर्शन के बाद सरफराज खान को चयन की दौड़ में एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
