जुबिली न्यूज डेस्क
सारा अली खान एक सेक्युलर फैमिली में जन्मी हैं. उनके मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान का तलाक हो चुका है. लेकिन सारा अली खान को दोनों के साथ वक्त बिताते देखा जाता है. सारा अली खान अपने पिता का सरनेम लगाती हैं और अपनी मां के साथ रहती हैं.

सारा को कई बार मंदिरों के दर्शन करते देखा जाता है. इस बात को लेकर कई बार सारा अली खान ट्रोल हो चुकी हैं. अब उन्होंने अपने सरनेम को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
सारा ने कहा , “मेरा जन्म एक सेक्युलर फैमिली में हुआ था. मुझे बिना मतलब की बात पर बोलना पसंद नहीं है. जो गलत है उसके खिलाफ खड़े होने का जज्बा मेरे अंदर है. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि मेरे आस-पास भी किसी के साथ गलत होगा तो मैं उसके साथ खड़ी हो जाऊंगी.” इसके साथ ही सारा ने कहा कि लोगों को उनका काम पसंद आ रहा है.

अगर नहीं आता तो उन्हें परेशानी होती. बाकी उन्हें फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने अपने सरनेम पर कहा, “मेरी धार्मिक आस्था, मैं क्या खाती हूं, मैं एयरपोर्ट पर कैसे जाती हूं, ये सब मेरे फैसले हैं. मुझे इसके लिए किसी से कुछ कहने या माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है”
सारा अली खान वर्कफ्रंट
बात अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में देखा गया था. इसके साथ ही अब वो जल्द ही ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगी. इसके अलावा बीते रोज़ सारा अली खान को लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते देखा गया था.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
