![]()
बॉलीवुड में धमाकेदर एंट्री करने वाली सारा अली खान हाल ही में न्यूयॉर्क से हॉलिडे एन्जॉय करके लौटी हैं । मुबंई आते ही सारा अपनी डेली रुटीन लाइन फॉलो कर रही हैं । सारा अली खान को एक ऑटो में स्पॉट किया गया ।
दरअसल, सारा को बांद्रा में सेलिब्रिटी स्टाईलिस्ट तान्या घावरी के साथ एक ऑटो से बाहर आते देखा गया था । सोशल मीडिया पर छाए एक वीडियो में तान्या ऑटो-रिक्शा चालक से छुट्टे ले रही हैं और दोनों खूब ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं ।
https://www.instagram.com/p/BwtZbUUHIGE/?utm_source=ig_embed
सारा अली खान की ऑटो राइड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं । सारा ऑटोवाले को पैसे देते नजर आईं । इस दौरान स्पोर्टी लुक में दिखीं।
अपने वर्कआउट सेशन के लिए सारा ‘पिलेट्स गर्ल’ के स्लोगन वाला गंजी टॉप और काले रंग की शॉर्ट्स पहने नजर आई । इसके साथ ही अभिनेत्री खुले बालों में हेयरबैंड लगाए और एक गुलाबी रंग का टोट बैग थामे दिखीं ।
https://www.instagram.com/p/BwtZAUYnDM1/?utm_source=ig_embed
वैसे ये पहली बार नहीं है, जब सारा को ऑटो में देखा गया है । इससे पहले भी उन्हें अनन्या पांडेय के साथ ऑटो में देखा गया था, हालांकि मीडिया से बचने के लिए दोनों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे ।
सरकार ने की IAS अधिकारियों के सर्विस रिकॉर्ड की समीक्षा,10 की छुट्टी
सारा बिग बी की 1995 में आई फिल्म ‘कुली नं. 1’ की रीमेक और ‘लव आजकल 2’ में नजर आने वाली है ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
