जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज यानी 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वह इस समय अपने परिवार के साथ मालदीव में हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने मालदीव से पहली तस्वीर शेयर की जिसमें वह, सैफ अली, तैमूर और जेह नजर आए हैं। वहीं पिता सैफ के जन्मदिन पर बेटी सारा अली नेे अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। खास बात ये है कि पहली बार सारा ने जेह की झलक दिखाई है।

जेह के साथ सारा
सारा अली खान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें करीना ने जेह को गोद में ले रखा है। जबकि सारा जेह की ओर निहार रही हैं और अपना प्यार जता रही हैं। वहीं सैफ ने एक हाथ करीना के कंधे पर और दूसरा हाथ सारा के कंधे पर रखा हुआ है।
दूसरी तस्वीर में सारा अली और सैफ अली खान साथ में पोज दे रहे हैं। तस्वीरें सारा के जन्मदिन के दौरान की है। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अब्बा, मेरे सुपरहीरो, मेरे स्मार्ट दोस्त, बेस्ट बातचीत करने वाला, कूलेस्ट ट्रैवेल बडी और सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम में से एक। लव यू।’
View this post on Instagram
करीना के साथ अच्छी बॉन्डिंग
मालूम हो कि सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह करीना-सैफ के घर की हैं। वह हर खास मौके पर अपने पिता से मिलने जाती रहती हैं। वहीं करीना के साथ भी उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
