जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। हालांकि अच्छी बात ये रही कि सरेंडर के बाद सपना चौधरी कस्टडी से रिहा कर दिया गया था।
लखनऊ की स्थानीय मीडिया की माने तो कोर्ट ने सपना चौधरी का वारंट इस शर्त पर खत्म किया कि कोर्ट में वो पेश होकर सहयोग करेंगी। इससे पहले सोमवार को एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को सरेंडर के उपरांत कस्टडी में ले लिया।कोर्ट ने सपना को 30 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया है।

क्या है पूरा मामला
13 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था। प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं। प्रोग्राम न शुरू होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया। 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
ये भी पढ़ें-यूपी में 15 आईपीएस के तबादले, अब्दुल हमीद को ANTS का डीआईजी बनाया गया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
