- स्वर्णिम भविष्य की कामना के साथ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का आयोजन
- आगामी राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए कर रहे तैयारी
लखनऊ। हाल ही में हुई विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के उदीयमान अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज संस्कार हवेलिया का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) स्कीम में कर लिया गया है।
इस उपलब्धि के साथ घर वापसी के बाद संस्कार के स्वर्णिम भविष्य के लिए विजयादशमी के पावन पर्व के अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना व परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन का आयोजन यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री टीपी हवेलिया के राजेंद्रनगर स्थित निवास पर शुक्रवार को किया गया।
इस अवसर पर संस्कार ने अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि उनका ध्यान अब आगामी राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पदकों पर मजबूत दावेदारी पर है जिसके लिए वो कड़ा अभ्यास कर रहे है।
![]()
फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रहे 20 साल के संस्कार दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास कर रहे है। उन्होंने नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के चयन के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्कीम के तहत देश के चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (जिनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन होता है) का चयन किया जाता हैं।
संस्कार ने लीमा (पेरू) में 27 सितम्बर से दस अक्टूबर तक आयोजित विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर सें 50 मीटर राइफल प्रोन ओपन व्यक्तिगत में 11वां स्थान, 50 मीटर प्रोन मिक्स टीम इवेंट में नौंवा स्थान और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम इवेंट में पांचवां स्थान हासिल किया और इस प्रदर्शन को देखते हुए संस्कार को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्थान दिया गया है।
शस्त्र पूजन के अवसर पर टीपी हवेलिया, संस्कार के पिता शक्ति प्रकाश हवेलिया, प्रसिद्ध खेल प्रेमी अवधेश शुक्ला (उपाध्यक्ष, यूपी रोइंग एसोसिएशन), उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, राष्ट्रीय पुस्तक मेले के संयोजक मनोज चंदेल भी मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
