जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा इन दिनों अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। 62 साल की उम्र में दुल्हे के गेटअप में सजे-संवरे संजय मिश्रा को देखकर फैंस हैरान रह गए। वीडियो में उनके साथ 52 वर्षीय एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी नजर आ रही हैं। दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली, जिससे सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे कि क्या दोनों ने शादी कर ली है?

क्या है वायरल वीडियो का सच?
वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें संजय मिश्रा और महिमा चौधरी शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देते दिखे। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच कन्फ्यूजन और उत्सुकता बढ़ गई।
हालांकि, बाद में सामने आया कि ये वीडियो किसी असली शादी का नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” का हिस्सा है। इस फिल्म में महिमा और संजय मिश्रा की अनूठी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
फिल्म से जुड़ी जानकारी
फिल्म “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” का पोस्टर करीब दो हफ्ते पहले जारी किया गया था। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि यह एक सामाजिक व्यंग्य पर आधारित हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें संजय मिश्रा मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “किसी को समझ में आया हो तो बताओ, क्या सच में शादी हुई है?” दूसरे ने कमेंट किया, “रिलैक्स गाइज, ये फिल्म का प्रमोशन है।” जबकि एक यूजर बोला, “कुछ समझ नहीं आया, पर जो भी है मजेदार लग रहा है।”
संजय मिश्रा और महिमा चौधरी की जोड़ी पर उत्सुकता
फिल्म ‘आंखों देखी’, ‘वो चोकरी’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके संजय मिश्रा को देखकर फैंस एक बार फिर उनकी शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, ‘परदेस’ फेम महिमा चौधरी की वापसी से भी दर्शक उत्साहित हैं।फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि “दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी” में आखिर ये अनोखी जोड़ी क्या नया रंग जमाने वाली है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
