लखनऊ. शूटिंग के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल करने वाले संजय कुमार शर्मा (एडिशनल एसपी) को स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया एवं खेल जगत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “प्रदेश खेल रत्न सम्मान” से सम्मानित किया।
संजय कुमार शर्मा ने नई दिल्ली में पिछले माह हुई 45वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण एवं तीन कांस्य पदक सहित कुल आठ पदक जीते थे।
आयोजन सचिव आनंद किशोर पांडेय (निदेशक स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) ने बताया कि रजत पीजी गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज दीक्षित (पूर्व कुलपति, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेरिका से आए ताइक्वाण्डो के ग्रैंड मास्टर अभय सिंह राठौर थे।
अध्यक्षता डॉ आरजे सिंह (चेयरमैन रजत ग्रुप आफ कॉलेजेस) ने संजय शर्मा को सम्मानित किया। समारोह में अतिथिगण का सम्मान खेल जगत फाउंडेशन के संयोजक संस्थापक रतन गुप्ता ने अंग वस्त्र पहनाकर किया।
![]()
इस अवसर पर अनुराग बाजपेयी, मुन्ना लाल साहू, मुकेश पाल, राजेंद्र यादव, श्रद्धा सोनकर, अजीत कुमार, मुन्ना अंसारी, इलियास अंसारी, सूर्य कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार मधेशिया, प्रभात द्विवेदी, आयुष मिश्रा, ऋषभ तिवारी,मृदुल मिश्रा, हर्ष असौधन, गौरव यादव, वैभव पाठक, अभिषेक चौरसिया, अजीत सिंह, शिवानंद नायक व मुकेश पाल मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
