लखनऊ। सम्यक त्रिवेदी (103) के नाबाद शतक से कल्पना अकादमी ने तृतीय गौरव मेहता मेमोरियल अंडर-16 इंटर अकादमी मैत्री क्रिकेट सीरीज का खिताब फाइनल में टीएस अकादमी को 8 विकेट से हराकर जीता।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर टीएस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 189 रन का स्कोर बनाया। कृष्णा साहू ने सर्वाधिक 49 रन बनाए।
ललित मौर्या ने 43, मुर्करम ने 33, हर्ष ने 25 व तन्मय शुक्ला ने 20 रन का योगदान किया।
कल्पना अकादमी से अभय राज यादव, अभय, यशार्थ निगम, सम्यक त्रिवेदी ने 2-2 विकेट जबकि हर्षित तिवारी व आदित्य मौर्या ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में कल्पना अकादमी ने 27.2 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन बनाकर फाइनल जीत लिया।

सलामी बल्लेबाज द्रव्य कुमार 15 रन ही बना सके। इन हालात में दूसरे सलामी बल्लेबाज सम्यक त्रिवेदी ने 73 गेंदों पर 11 चौके व 5 छक्के से नाबाद 103 रन बनाते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।
सचिन पाल ने 35 व हर्षित तिवारी ने नाबाद 34 रन का योगदान किया। टीएस अकादमी से ललित मौर्या व प्रिशा गुप्ता को 1-1 विकेट मिले। विशेष पुरस्कारों में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कल्पना अकादमी के सम्यक त्रिवेदी एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज कल्पना अकादमी के अभय राज यादव चुने गए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					