Wednesday - 17 December 2025 - 5:33 PM

संभल: मासूम बच्चियों की अपील पर DM का त्वरित एक्शन, हटवाई गई हाईटेंशन लाइन

जुबिली न्यूज डेस्क

संभल (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक संवेदनशील और सराहनीय मामला सामने आया है, जहां दो मासूम बच्चियों की अपील पर जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घर की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन कटवा दी। बच्चियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया।

वायरल वीडियो ने छू लिया दिल

यह वायरल वीडियो संभल के चंदौली स्थित गुल ढेरा कॉलोनी का है। वीडियो में दो मासूम बच्चियां हाथ जोड़कर डीएम संभल से अपने घर की छत से गुजर रही हाईटेंशन तार को हटाने की गुहार लगाती नजर आ रही हैं।

वीडियो में बच्चियां कहती हैं:“हेलो डीएम संभल… हमारा ये तार हटवा दो। इसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है। हम अपना घर ऊपर नहीं बना पा रहे हैं। ये लाइन पिछले 15 सालों से बंद है। प्लीज डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया जी, हमारा ये तार हटवाने की कृपा करें।”

DM राजेंद्र पेंसिया ने लिया तत्काल संज्ञान

बच्चियों की मासूम अपील जैसे ही डीएम राजेंद्र पेंसिया तक पहुंची, उन्होंने बिना देरी किए बिजली विभाग को तत्काल निर्देश दिए। आदेश मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घर की छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को काट दिया गया।

तार हटने के बाद बच्चियों की खुशी

हाईटेंशन तार हटाए जाने के बाद दोनों बच्चियों ने खुशी जाहिर की और डीएम राजेंद्र पेंसिया का धन्यवाद किया। सोशल मीडिया पर लोग बच्चियों की हिम्मत और डीएम के संवेदनशील रवैये की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

15 साल से बंद थी लाइन, विभाग की लापरवाही आई सामने

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हाईटेंशन लाइन पिछले 15 सालों से बंद थी, लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग ने इसे हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही की वजह से कॉलोनी के कई लोग अपने घरों की दूसरी मंजिल तक नहीं बना पा रहे थे, जिससे उन्हें भारी परेशानी हो रही थी।

यह मामला प्रशासनिक संवेदनशीलता और जनता की आवाज सुनने की मिसाल बन गया है। डीएम राजेंद्र पेंसिया का त्वरित एक्शन यह दिखाता है कि अगर समस्या सही मंच तक पहुंचे, तो समाधान संभव है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com