जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. यूपी में दो सीटों पर उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में बड़ा दांव खेल दिया है. मुस्लिम बाहुल्य सीट सपा ने बीजेपी के सामने हिंदू कार्ड चला है. सपा ने स्वार विधानसभा से अनुराधा चौहान प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा के गठबंधन ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है. भाजपा से शफीक अहमद अंसारी मैदान में हैं.

बता दे कि छानबे विधानसभा सीट से कांग्रेस ने भी ताल ठोंक दी है. कांग्रेस ने यहां से अजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके साथ आज नामांकन भरने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी पहुंचे. वहीं रामपुर स्वार सीट से कांग्रेस और बसपा किसी को चुनाव नहीं लड़ाएगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने लखनऊ में मचाया हाहाकार, 1 दिन में 165 पॉजिटिव केस
10 मई को वोट डाले जाएंगे
दरअसल, यूपी के मिर्जापुर में छानबे विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन के बाद खाली हुई है. मिजार्पुर की छानबे सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं 13 मई को परिणाम घोषित होगा.स्वार विधानसभा सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता समाप्त होने के बाद खाली हुई है. अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. उनकी सदस्यता को बहाल किए जाने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें-CM योगी की अध्यक्षता में आज होगी भाजपा कोर कमेटी की बैठक
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
