जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी ने चुनाव के बीच एक बार फिर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. हालांकि अभी तक पार्टी के ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो पार्टी ने भारी विरोध की वजह से श्रावस्ती के वर्तमान प्रत्याशी को बदलने का फैसला कर दिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को होने की संभावना है.

अब सपा ने श्रावस्ती में अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने यहां राम शिरोमणि वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन अब उनका टिकट काटकर धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भय्या को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि राम शिरोमणि वर्मा ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी उनका विरोध तेज होते जा रहा था.
इस वजह से बदला
बीते कुछ दिनों से सपा के अंतर भी उनका काफी विरोध हो रहा था. गौरतलब है कि श्रावस्ती लोकसभा सीट से राम शिरोमणि वर्मा वर्तमान में सांसद हैं लेकिन पार्टी में कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं. उनपर पांच सालों से गायब होने का आरोप लगाया जा रहा है. बीते चुनाव में उन्होंने बीएसपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन बीते महीने ही उन्हें बीएसपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. जिसके बाद वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.
ये भी पढ़ें-अब्बास अंसारी ने SC में दायर की याचिका, जानें वजह
हालांकि सपा के ओर से अभी तक प्रत्याशी बदले जाने की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन संभावना है कि सोमवार को इसकी घोषणा हो जाएगी. इसके बाद धीरेंद्र प्रताप सिंह अपना नामांकन करेंगे. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है और संभावना जताई जा रही है कि इसकी दिन वह नामांकन करेंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
