जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 5 एमएलसी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है, जिनमें शिक्षक और स्नातक दोनों खंडों से उम्मीदवार शामिल हैं।

वाराणसी-मिर्जापुर खंड से शिक्षक एमएलसी के लिए लाल बिहारी यादव को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गोरखपुर-फैजाबाद खंड से कमलेश को सपा ने मैदान में उतारा है। स्नातक खंड की बात करें तो इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मानसिंह, वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह और लखनऊ खंड से कांति सिंह को टिकट दिया गया है।
सपा के इस ऐलान के बाद विधान परिषद चुनाव में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। माना जा रहा है कि पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के चयन में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा शिक्षकों और स्नातकों की आवाज़ को मजबूती से विधान परिषद में उठाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
