जुबिली स्पेशल डेस्क
सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ का ट्रेलर सामने आ चुका है। ये फिल्म सिनेमा घरों में 26 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलामान खान के साथ-साथ आयुष शर्मा भी नजर आयेगे।
फिल्म में दोनों अभिनेता एक्शन अवतार में आयेगे। फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा के बीच जबदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।
फिल्म का टेलर लॉंच हो गया है। दोनों ही कलाकर फाइटिंग सीन देते नजर आ रहे हैं और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं । आयुष शर्मा के लिए सलमान खान के साथ यह फाइटिंग सीन करना करना काफी मुश्किल भरा रहा है। खुद आयुष शर्मा ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाई बहुत ही नरम दिल हैं। रियल लाइफ में तो काफी स्वीट हैं।
लेकिन जब आप मूवी सेट पे देखते हो, तब आपको एहसास होता है कि आप सलमान खान के सामने खड़े हो और आपको उनको पंच मारना है। मुझे उस मौके पर मुझे थोड़ी घबराहट हो गई थी।

यही नहीं उन्होंने अपने लोगों से यह भी कहा था कि गाड़ी को तैयार रखना, अगर पंच इधर उधर हो गया तो मैं सीधे गाड़ी में आकर बैठ जाऊंगा। इस तरह उनकी घबराहट को साफ समझा जा सकता है।
फिल्म की बात की जाये तो इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर पुलिस के रोल में नजर आयेगे लेकिन एक सरदार के रूप में पुलिस के किरदार में हैं।
दूसरी ओर आयुष की बात की जाये तो वो भी शानदार लग रहे हैं और विलेन के किरदार में जम रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ सकती है।
फिल्म 26 नवंबर, 2021 को यह मूवी बड़े पर्दे पर आ रही है। इस फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना नजर आयेगे जबकि इस फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
