Sunday - 20 April 2025 - 1:13 AM

सलमान ने खास अंदाज में शाहरुख को किया बर्थडे विश

न्यूज डेस्क

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदिन पर दबंग सलान ने अलग अंदाज में विश किया है। इस खास मौके पर सलमान ने सोशल मीड‍िया पर शाहरुख को विश करते हुए और फोन ना उठाने की श‍िकायत करते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया। हालांकि, सलमान ने उन्हें जन्‍मदिन खत्‍म होने के बाद जन्‍मदिन की बधाई दी है।

दबंग खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो शाहरुख को उनके ही आइकॉनिक स्टाइल में हैप्पी बर्थडे कहते नजर आ रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे खान साहब, हमारे इंडस्ट्री का किंग खान’।

यही नहीं दबंग खान ने शाहरुख को फ़ोन न उठाने पर मजाकिए अंदाज में श‍िकायत करते हुए कहा कि ‘अबे तुझे फोन किया था, फोन तो उठा लेता मेरा’। इस वीडियो में आप देख सकते है कि उनके साथ सोहेल खान, जैकलीन फर्नांड‍िस, सोनाक्षी सिन्हा, शेफाली शाह, आयुष शर्मा, मनीष पॉल ने भी शाहरुख को जन्मदिन की बधाइयां दी।

https://www.instagram.com/p/B4YARJmFYf4/?utm_source=ig_web_copy_link

शाहरुख ने भी ‘दबंग खान’ के पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘थैंक्‍यू भाई’ आपको बहुत मिस किया आज। लेकिन आप लोगों को हैदराबाद में खुश कर रहे हैं, जो मेरी मां का शहर है। ढ़ेर सारा प्‍यार और शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद। जल्‍दी वापस आओ तो मुझे आपसे मेरी जन्‍मदिन की हग मिल सके।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com