न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड में दबंग खान की एक्टिंग के तो लोग वैसे ही कायल है लेकिन अब उनकी आवाज के भी लोग दीवाने होने लगे है। सलमान खान ने अब सिंगिंग में भी नाम कमाना शुरू कर दिया है। हाल ही में सलमान अपने फैन्स के लिए एक नया गाना लेकर आने वाले हैं। गाने का नाम तेरे बिना है। इस गाने में वो जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में सलमान के इस गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है। गाने के टीज़र में आप देख सकते हैं कि दबंग खान और जैकलीन की केमिस्ट्री काफी भा रही है। अब जब इस गाने का टीज़र रिलीज़ हो चुका है तो जाहिर है कि गाने के आने का लोगों की बेसब्री से इंतजार है।
गाने की बात की जाए तो सलमान ने खुद इस गाने का निर्देशन किया है साथ ही गाया भी खुद सलमान ने ही है। हां गाने के बोल जरुर शब्बीर अहमद ने लिखी हैं और इसका म्यूजिक अजय भाटिया ने दिया है।सलमान खान का ये गाना यूट्यूब पर 12 मई को लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़े : ‘मदर्स डे’ पर खास तस्वीर शेयर कर सारा ने मां को किया विश
ये भी पढ़े : इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली दूसरी एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी
ये भी पढ़े : वरुण ने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड नताशा को किया बर्थडे विश
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते सलमान अपने कुछ करीबी के साथ पनवल स्थित अपने फॉर्महाउस में ठहरे हुए हैं।इसमें जैकलीन फर्नाडिस, यूलिया वंतूर और निकेदन मदहोक और उनके परिवार के कुछ लोग शामिल हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

