पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक कई सेलिब्रिटीज ने घटना की निंदा के साथ-साथ जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं तमाम सितारे और फिल्म से जुड़े संगठन अपने तरीके से विरोध किया हैं।

इस घटना के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA की ओर से फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह बैन करने की घोषणा भी कर दी थी।
इस घोषणा के बाद खबर आई कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी अपकनिंग फिल्म ‘नोटबुक’से पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम को निकाल दिया है। इस मामले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।
दरअसल बॅालीवुड अभिनेता सलमान खान की ‘नोटबुक’में पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम का कोई गाना था ही नहीं । रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान ने किसी भी पाकिस्तानी सिंगर को हायर ही किया था।
पिंकविला की एक रिपोर्ट का दावा है कि फिल्म ‘भारत’ में किसी भी पाकिस्तानी सिंगर ने कोई गाना गाया ही नहीं है तो फिल्म से किसी सॉन्ग को हटाने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।
इसके अलावा डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, सलमान किसी भी मायने में अपनी रेपोटेशन को ताक पर रखने की फिराक में नहीं है। इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए किसी भी पाकिस्तान गायक का इस्तेमाल नहीं किया है।
बता दें कि सलमान खान ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने पुलवामा हमले की निंदा भी की थी।
‘नोटबुक’ के निर्माता सलमान खान फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियोज ने शहीदों के परिवारों को 22 लाख रुपये की राशि मदद करने का फैसला भी लिया है।
मोबाइल का ब्राइटनेस फुल करके यूज करने से आंखों में हुए 500 छेद
‘नोटबुक’ की शूटिंग 2018 में अक्टूबर-नवंबर में कश्मीर में की गई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ निर्देशित ‘नोटबुक’ सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे निर्मित है। ‘नोटबुक’ 29 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
