स्पेशल डेस्क
मुम्बई। बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। कहा तो यहां तक जाता है सलमान की शादी हो चुकी है लेकिन ये केवल अफवाह होती है।
https://www.instagram.com/p/B39qQSgF_3G/
अब तक सलमान सिंगल है। उनकी शादी को लेकर चाहे कुछ भी कयास लगाये जाये लेकिन उनकी शादी अब तक नहीं हुई है। 53 साल के सलमान अब तक सिंगल है।
https://www.instagram.com/p/B33sa2aIJYx/
इस दौरान उनके जिंदगी में कई लड़कियां आई और कब चली गई किसी को पता नहीं चला है। कैटरीना कैफ से उनका नाम अब भी जोड़ा जाता है। दोनों का इश्क परवान भी चढ़ा लेकिन शादी तक नहीं पहुंचा। सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का ट्रेलर जारी हो गया है।
https://www.instagram.com/p/B2rJwgHF-1r/
सलमान अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और उसका प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए है। इसी दौरान अपनी शादी को लेकर एक फिर बड़ा खुलासा किया है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनसे एक बार फिर शादी को लेकर सवाल किया गया कि आपसे यानी चुलबुल पांडे से लोग शादी के लिए अपनी बेटी का प्रपोजल भेज रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B31A4sFI2f9/
इस पर सलमान खान ने बेहद चौंकाने वाला जवाब दिया और कहा कि चुलबुल पांडे पहले से ही शादीशुदा है। इतना ही नहीं सलमान यही नहीं रूके और आगे कहा कि उनके पास उनकी सुपर सेक्सी वाइफ रज्जो है जो उनकी हबीबी है।
https://www.instagram.com/p/B3EMnoMlCnO/
इसके बाद उनके फैंस ने एक और सवाल दागते हुए पूछा कि वो उन लोगों को क्या कहना चाहेंगे, जो चुलबुल पांडे के लिए अपनी बेटी का रिश्ता भेज रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि चुलबुल पहले ही शादी कर चुके हैं लेकिन सलमान खान अभी उपलब्ध है। कुल मिलाकर सलमान खान एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। फैैंस अब भी उनकी शादी को लेकर तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं।