न्यूज डेस्क
भारतीय जनता पार्टी के बरेली से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। साक्षी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस बात की जानकारी खुद साक्षी ने दी है। साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अंजान युवक ने मैसेज कर धमकी दी है। उसने मैसेज में लिखा कि साक्षी और अजितेश को मारने के लिए 50 लाख की सुपारी मिली है। दो से तीन महीने के अंदर दोनों को मारने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार साक्षी को यह मैसेज सोमवार सुबह आया। मेसेज में युवक ने खुद को गैंगस्टर बताते हुए दावा किया कि उसने 50 लाख रुपये में दोनों को मारने की सुपारी ली है और इस घटना को उसे तीन महीने के अंदर अंजाम देना है। साक्षी ने बताया कि उसने मैसेज में लिखा है कि वह तीन महीने में उन्हें मार देगा।
हालांकि, डरी सहमी साक्षी ने इस बात की शिकायत सीएम पोर्टल पर कर दी है। साथ है धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर दिया है। अपने शिकायत में साक्षी ने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि इससे पहले अजितेश के ट्विटर अकाउंट पर भी आपत्तिजनक और धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं। इस मामले में भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़े : भगोड़े जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर साक्षी मिश्रा
वहीं, इस मामले में एसएसपी शैलेश पांडेय कहना है कि सुपारी लेकर हत्या की धमकी देने की बात मेरे संज्ञान में नहीं आई है। अगर शिकायत पुलिस तक पहुँचती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले साक्षी मिश्रा ने बताया था कि आज भी वह भगोड़े जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					