जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 6 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है. पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित कर दिया था.

बता दे कि अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को आश्वासन दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो जाएगा. अब आरोप पत्र दाखिल होने के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा बयान दिया है.
बृजभूषण शरण सिंह दोषी हैं
प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल साक्षी ने मीडिया से कहा, ‘ चार्जशीट में साफ तौर पर कहा गया है कि बृजभूषण शरण सिंह दोषी हैं. लेकिन हमारे वकील ने एक आवदेन दायर किया है. इससे वह जल्द से जल्द चार्जशीट देखकर आरोपों का पता लगा सकें. हम पहले यह देखेंगे कि सरकार ने हमसे जो वादे किए थे वे पूरे हो रहे हैं या नहीं. उसके बाद हम अगला कोई कदम उठाएंगे. अभी हम इसका इंतजार कर रहे हैं.
नाबालिग ने बाद में आरोप वापस ले लिया था
पुलिस ने नाबालिग पहलवान की ओर से बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा कि ‘कोई पुख्ता सबूत नहीं’ मिले. नाबालिग पहलवान ने पहले बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन बाद में वापस ले लिया. दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के तुरंत बाद पहलवानों ने अगली कार्रवाई को लेकर बातचीत शुरू कर दी लेकिन कुछ बताया नहीं.
ये भी पढ़ें-मुंबई और राजस्थान में चक्रवात का असर, हाई अलर्ट जारी
एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेंगे
साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा ,‘हम इस पर बात कर रहे हैं. आपको बताएंगे.’ इससे पहले पहलवानों ने कहा था कि आंदोलन अस्थायी तौर पर रोका गया है और बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर वे इसे जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि इंसाफ नहीं मिलने पर वे एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेंगे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
