जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही खिलाडिय़ों को सारी सुविधा देने का दावा करे लेकिन यूपी के सहारनपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको देखने के बाद सरकार पर सवाल उठ रहा है।
दरअसल यहां पर खिलाडिय़ों को टॉयलेट में लंच कराया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देख सकते हैं कि खिलाडिय़ों को टॉयलेट में लंच कराया जा रहा है। मामला तीन दिन पुराना है लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला लखनऊ तक जा पहुंचा है।
आनन-फानन में जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है। इतना ही नहीं इसका वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर के क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जांच बैठा दी है। दरअसल तीन दिन चले अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने भाग लिया था लेकिन सुविधा के नाम पर इन खिलाडिय़ों के साथ खेल कर दिया गया। स्थानीय मीडिया ने खबर चलायी तो खेल से जुड़े लोगों के होश उड़ गए है।

बताया जा रहा है कि खिलाडिय़ों को जो खाना दिया गया, वह अच्छी क्वालिटी का नहीं था। दाल, सब्जी, चावल कच्चे थे और भोजन स्वीमिंग पूल के पास बनाया गया था। खिलाडिय़ों के साथ इस तरह का बर्ताव योगी सरकार पर इसलिए सवाल उठा रहा है क्योंकि सरकार अक्सर खिलाडिय़ों के हक की बात करती है।
अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सहारनपुर के डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच कराया गया…
टूर्नामेंट के लिए प्रदेशभर से 300 से अधिक खिलाड़ी और करीब दो दर्जन अधिकारी यहां पहुंचे थे…#UP pic.twitter.com/86uZl0sWAE
— NDTV India (@ndtvindia) September 20, 2022
इस पूरे मामले पर क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने तर्क दिया है कि जब खाना बनाया गया तो हलवाई के चावल खराब आ गए थे, उस चावल को फिंकवा दिया गया और दोबारा चावल बनवाया गया। हालांकि टॉयलेट में खाना बनवाने पर क्रीड़ाधिकारी ने गोल मोल जवाब दिया है। उन्होंने बारिश का हवाल देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झांडने की पूरी कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम में चारों तरफ़ निर्माण कार्य चल रहा है, इस वजह से हमने स्विमिंग पुल के चेंजिंग रूम में खाना बनाने का इंतजाम किया था लेकिन वायरल वीडियो उनके झूठ का पर्दाफार्श जरूर कर रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
