स्पेशल डेस्क
पटना। शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के फुलचोड गांव के पास रविवार को एक साध्वी के साथ बेहद खौफनाक वारदात की सूचना मिल रही है। जानकारी के मुताबिक यहां एक साध्वी के साथ धोखे से सामूहिक दुष्कर्म किया जाने का मामला प्रकाश में आया है।

शेखपुरा महिला थाना अध्यक्ष यशोदा देवी ने इस पूरी वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त साध्यवी ने आरोप है कि दो लोग अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ रविवार को उनके आश्रम पहुंचे और कहा कि उनकी मां बीमार है इसलिए तुम्हे घर जाना होगा और फिर वो लोग उसे अपने साथ निजी वाहन से साध्वी को अपने साथ ले गए।

इसी दौरान चारों न अरियरी थाना अंतर्गत फुलचोड गांव के पास उसके साथ गैग रेप किया। पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर लिया और पूरी घटना की जांच करने में जुट गए है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
