न्यूज़ डेस्क
ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल पर दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बेंगलुरु के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
सचिन बंसल की पत्नी प्रिया ने उनपर दहेज़ उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दर्ज की गई एफआईआर में चार लोगों के नाम हैं इनमें सचिन बंसल उनके पिता सत्यप्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल और भाई नितिन शामिल हैं।
गौरतलब है कि सचिन और प्रिया की शादी साल 2008 में हुई थी। प्रिया ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही सचिन और उनके परिवार वालों ने दहेज मांगना शुरु कर दिया था। उन्होंने बताया कि शादी में उनके पिता ने 50 लाख रुपये खर्च किए थे। इसमें सचिन को 11 लाख रुपये उन्होंने कैश दिए थे।
प्रिया पेशे से डेंटिस्ट हैं उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि सचिन ने उसके साथ मारपीट की और पैसे की मांग की। पिछले साल अक्टूबर को, सचिन ने कथित रूप से उनसे मारपीट की और कहा कि उनकी जितनी भी प्रॉपर्टी एक साथ हैं वो सारी प्रॉपर्टी सचिन के नाम कर दें।
यही नहीं जब सचिन दिल्ली गये हुए थे उस समय उनकी बहन का यौन उत्पीड़न किया गया। इसके बाद प्रिया ने सचिन को संपत्तियां ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया, तो सचिन ने उनके माता-पिता और भाई को भी परेशान किया।
प्रिया ने जिन दो धाराओं के खिलाफ सचिन पर मुक़दमा दर्ज कराया है उनमें 498 ए (दहेज उत्पीड़न), 34 (आपराधिक इरादा) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत एक FIR दर्ज की गयी है। वहीं, सचिन बंसल ने बीते हफ्ते जमानत के लिए अर्जी दी है और जिसपर आज फैसला सुनाया जाएगा।
इससे पहले पिछले दिनों सचिन की मां किरण बंसल ने अपनी बहू के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया था। हालांकि इसकी वजह किसी को भी मालूम नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

