Wednesday - 27 August 2025 - 5:37 PM

लखनऊ में सबा करीम का बड़ा बयान: भारत-पाक मैच पर सरकार की मुहर ही अंतिम, गांगुली को बताया असली कप्तान

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर सबा करीम ने क्रिकेट जगत के मौजूदा हालातों पर खुलकर राय दी है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस और कप्तानी के मुद्दे तक, उन्होंने कई अहम बातें कहीं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सबा करीम ने लखनऊ में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान भारत-पाक मैच से लेकर टीम इंडिया के प्रदर्शन तक कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारतीय टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है और एशिया कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

भारत-पाक मैच पर सरकार का फैसला अंतिम

करीम का कहना है कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा रोमांचक और संवेदनशील रहा है। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई का स्टैंड बिल्कुल स्पष्ट है-सरकार जो निर्णय लेगी, वही लागू होगा। क्रिकेट और राजनीति को अलग रखना आसान नहीं है, लेकिन हमें राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानना होगा।”

आईपीएल ने बदली तस्वीर

सबा करीम ने टी20 लीग्स, खासकर आईपीएल को भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी क्रांति बताया। उनके मुताबिक, “आज के खिलाड़ियों को वह मौके मिल रहे हैं, जो हमारे समय में केवल रणजी या घरेलू स्तर तक सीमित थे। आईपीएल ने नए खिलाड़ियों को पहचान और आत्मविश्वास दोनों दिया है।”

फिटनेस बनी सबसे बड़ी चुनौती

फिटनेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि आधुनिक क्रिकेट पूरी तरह फिटनेस-ड्रिवेन हो चुका है। “यो-यो टेस्ट और ब्रोंको टेस्ट लगातार कठिन होते जा रहे हैं। आज के खिलाड़ियों के लिए सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक मजबूती भी उतनी ही जरूरी है।”

गांगुली रहे सबसे प्रभावशाली कप्तान

भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान पर पूछे गए सवाल पर करीम ने सौरव गांगुली का नाम लिया। “गांगुली ने भारतीय टीम में आत्मविश्वास पैदा किया। विदेशी धरती पर जीतने का जज़्बा उसी दौर में आया। उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका मिला।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com