जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर 29 जनवरी को खेला जायेगा। इकाना ने इस मैच के लिए कमर कस ली है।
उधर बीसीसीआई ने इस मैच के लिए स्कोरर का एलान शुक्रवार को कर दिया है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के शैलेंद्र पी सिंह और कानपुर के रामजी तिवारी को आधिकारिक स्कोरर की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि कानपुर के एपी सिंह को डीएलएस स्कोरर और लखनऊ के विकास पांडे और प्रयागराज के अखिलेश त्रिपाठी दोनों मीडिया स्कोरर के तौर पर नजर आयेंगे। बता दें कि सभी स्कोरर बीसीसीआई के पैनल के है।

एसपी सिंह पहले से ही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय, टेस्ट मैच, टी -20 मैचों के साथ आईपीएल मैचों में आधिकारिक स्कोरर के रूप में कार्य कर चुके हैं और 1995 से प्रथम श्रेणी में लगभग 200 मैचों में आधिकारिक स्कोरर के रूप में कार्य कर रहे हैं
वहीँ विकास पांडे को भी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैचों के साथ आईपीएल मैचों को स्कोरर के रूप में और पिछले 12 वर्षों से प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है। बीसीसीआई पैनल के सीनियर स्कोरर एपी सिंह और रामजी तिवारी को मीडिया स्कोरर के रूप में नियुक्त किया गया
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
