जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूय के हमले के बीच अधिकांश देश अपने नागरिकों को निकालने में जुटे हुए हैं। भारत में यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को निकालने में जुटा हुआ है।
इस अभियान के तहत भारत ने 470 भारतीय छात्रों का पहला जत्था यूक्रेन से बाहर निकलकर रोमानिया की सीमा में पहुंच चुका है। कीव में भारत के दूतावास की ओर से बताया गया है कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने की ये प्रक्रिया रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के भारतीय दूतावासों के संयुक्त प्रयासों से की जा रही है।
भारतीय छात्रों को पोलैंड में प्रवेश की अनुमति मिल सके इसके लिए पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उधर कांग्रेस के वरिष्ठï नेता राहुल गांधी भी यूक्रेन पर नजर बनाये हुए है।
उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के बीच भारतीय छात्रों को लेकर चिंता जताई है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये वीडियो यूक्रेन में बंकरों में छिपी भारतीय लड़कियों का बताया जा रहा है। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य विचलित करने वाले हैं। कई छात्र भारी हमले की चपेट वाले पूर्वी यूक्रेन में फंसे हैं। मैं फंसे छात्रों के चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ खड़ा हूं। मैं इन छात्रों को तत्काल वापस लाने की व्यवस्था करने की भारत सरकार से फिर अपील करता हूं।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1497417864155832320?s=20&t=v64x-rH9WwwFqOwOTwFBUQ
यूक्रेन में रूस के साथ छिड़ी जंग की वजह से वहां रहने वालों की ज़िन्दगी के लाले लग गए हैं।यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए बड़ी संख्या में छात्रों के अलावा करीब 16 हज़ार भारतीयों के सामने अपनी ज़िन्दगी बचाने का संकट खड़ा हो गया है । बिगड़े हालात में जब स्वदेश की मदद मिलना भी मुश्किल हो गया है तब करो या मरो वाली नीति अपनाते हुए विदेशी नागरिकों ने पैदल चलते हुए पोलैंड जाने का फैसला किया है।