जुबिली स्पेशल डेस्क
कीव। रूस ने रविवार को यूक्रेन की राजधानी कीव और कई अन्य शहरों पर ड्रोन व मिसाइलों से बड़ा हमला किया। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 12 वर्षीय बच्ची भी शामिल है, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पिछले महीने कीव पर हुए हमले में 21 लोगों की मौत के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।
आवासीय इलाके और अस्पताल बने निशाना
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने पुष्टि की कि हमले में कई रिहायशी इलाकों और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमले में एक अस्पताल और किंडरगार्टन को भी निशाना बनाया गया। राजधानी में 20 से ज्यादा जगहों पर नुकसान दर्ज किया गया है।
यूक्रेन का दावा: 566 ड्रोन और 45 मिसाइलें मार गिराईं
यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस ने रविवार को 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं। इनमें से 566 ड्रोन और 45 मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया या जाम कर दिया। राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के समापन के समय हुआ, जिससे साफ है कि रूस लड़ाई और तबाही जारी रखना चाहता है।
जापोरीज्जिया में 27 घायल, तीन बच्चे शामिल
जापोरीज्जिया क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख इवान फेडोरोव ने बताया कि हमले में 27 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। यहां दो दर्जन से ज्यादा इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
यूक्रेन ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि “रूस के लिए कार्रवाई की कीमत बढ़ाना होगी।” वहीं, रूसी अधिकारियों ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
पड़ोसी देशों में भी अलर्ट
हमले के बाद पोलैंड ने अपने पश्चिमी सीमा क्षेत्र में लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। सैन्य अधिकारियों ने इसे रक्षात्मक कदम बताया। हाल ही में रूसी ड्रोन के पोलैंड की धरती पर गिरने और रूसी विमानों के एस्टोनियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश को लेकर यूरोपीय देशों ने चिंता जताई थी।
अमेरिका-यूक्रेन डील के बाद हमला
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब शनिवार को यूक्रेन ने अमेरिका के साथ 90 अरब डॉलर का बड़ा हथियार समझौता किया। इसमें हथियारों की आपूर्ति के अलावा यूक्रेन में बने ड्रोन की डील भी शामिल है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रविवार रात तक 41 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं।