जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर की मजबूती और विदेशी पूंजी निकासी के कारण दबाव में चल रहा रुपया मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ संभलता नजर आया। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे मजबूत होकर 88.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
रुपये की चाल
सोमवार को रुपया 88.75 पर बंद हुआ था। मंगलवार को इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.73 पर खुला और तुरंत 88.72 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, डॉलर की मामूली मजबूती और एफआईआई की बिकवाली ने रुपये की तेजी को सीमित रखा।
मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट (मुद्रा और जिंस) अनुज चौधरी का कहना है—
“कमजोर घरेलू बाजारों और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपये पर दबाव बना रह सकता है। आयातकों की डॉलर डिमांड भी रुपये को प्रभावित कर सकती है। हालांकि, डॉलर में कमजोरी और आरबीआई के हस्तक्षेप से रुपये को निचले स्तर पर सपोर्ट मिलेगा।”
शेयर बाजार में तेजी
घरेलू शेयर बाजार ने दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की।
-
सेंसेक्स 312.88 अंक चढ़कर 80,677.82 पर खुला।
-
निफ्टी 50 96.90 अंक उछलकर 24,731.80 पर पहुंच गया।
आज के टॉप गेनर्स में टाइटन, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड शामिल रहे। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली।
अंतरराष्ट्रीय संकेत
-
डॉलर इंडेक्स 0.04% बढ़कर 97.94 पर पहुंच गया।
-
ब्रेंट क्रूड 0.79% की गिरावट के साथ 67.43 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
-
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,831.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें-गाजा युद्ध खत्म करने की ट्रंप की योजना का मोदी ने किया स्वागत, इजरायल भी तैयार
निवेशकों की नजर आरबीआई के फैसले पर
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशक अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी घोषणा बुधवार को होगी। यह फैसला आने वाले दिनों में रुपये और शेयर बाजार की दिशा तय करेगा।