Friday - 24 October 2025 - 7:19 PM

यूपी की युवा रोइंग खिलाड़ी रूपल यादव को मिलेगा चेतन चौहान राइजिंग स्टार अवार्ड

जुबिली स्पेशल डेस्क 

लखनऊ। मेहनत, लगन और अनुशासन की मिसाल बन चुकी उत्तर प्रदेश की युवा रोइंग खिलाड़ी रूपल यादव का चयन प्रतिष्ठित ‘चेतन चौहान राइजिंग स्टार अवार्ड-2025’ के लिए किया गया है। यह सम्मान उन्हें 15 नवंबर को नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।

यह अवार्ड पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री रहे चेतन चौहान की स्मृति में उनके नाम पर स्थापित फाउंडेशन द्वारा उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने मेहनत, समर्पण और प्रेरणा के माध्यम से अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

अवार्ड के लिए चयनित प्रयागराज की रहने वाली रूपल यादव ने महिला सिंगल स्कल 2 किमी. स्पर्धा में पिछले साल हैदराबाद की हुसैन सागर झील में आयोजित इंटर स्टेट चैलेंजर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने इस वर्ष चंडीगढ़ की सुकना लेक में आयोजित आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोइंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया।

रज्जू भैया यूनिवर्सिटी, प्रयागराज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा रूपल यादव को हाल ही में उनकी उपलब्धियों के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया था। गरीब किसान परिवार से आने वाली रूपल पिछले तीन साल से गोरखपुर के रामगढ़ ताल में प्रशिक्षण ले रही है।

रूपल यादव के अवार्ड के लिए चयनित होने पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा.दिनेश शर्मा (सांसद), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी), डॉ.आरपी सिंह व राजीव त्रिवेदी (सेवानिवृत्त आईपीएस), डा.आरके स्वर्णकार व दीपक कुमार (आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए) व सचिव सुधीर शर्मा, चेयरमैन रेणुका मिश्रा (आईपीएस), चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय सहित आईपीएस विनोद कुमार सिंह व गोपाल गुप्ता (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com