जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच टकराव तेज होता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया एक बयान की वजह काफी आलोचना हो रही है। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया कंगना रनौत को लेकर एक पोस्ट किया था।
हालांकि विवाद के बाद उनको अपना पोस्ट हटाना पड़ा। दरअसल कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया है लेकिन विवाद बढऩे पर उनको अपना पोस्ट हटाना पड़ा है।
दूसरी तरफ कंगना रनौत ने कड़ा जवाब देते हुए कहा है कि लोगों को ‘सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी तरह के दुर्व्यवहार या गाली के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बीजेपी ने कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव से टिकट दिया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि अब एक बयान में दावा किया है कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का एक्सेस कई लोगों के पास है। उन्होंने कहा, ‘मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया। ‘
मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी… pic.twitter.com/CFDNXuxmo2
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 25, 2024

मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ। मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (X) पर चल रहा था। यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया।मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं। साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
