Tuesday - 16 January 2024 - 10:40 PM

NCERT की किताबों में एमएफ हुसैन और मुगलों के चैप्टर का RSS ने किया विरोध

जुबिली न्यूज डेस्क

एनसीआरटी की किताबों में मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन और मुगलों के चैप्टर का विरोध किया है। आरएसएस ने कहा है कि इनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है।

आरएसएस से जुड़ी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास (SSUN) ने मंगलवार को एक संसदीय स्थायी समिति के समक्ष NCERT के स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में “विकृतियों” को चिह्नित किया।

इसमें क्लास 11 की हिंदी पाठ्य पुस्तक में दिवंगत मशहूर कलाकार एमएफ हुसैन का एक अध्याय और कक्षा 12 इतिहास की  पाठ्य पुस्तक में मुगल शासकों का पूजा स्थलों के निर्माण और रखरखाव के लिए अनुदान देने का संदर्भ दिया गया था।

मंगलवार को आरएसएस की शिक्षा शाखा, विद्या भारती के पूर्व प्रमुख दीना नाथ बत्रा की अध्यक्षता वाले न्यास को शिक्षा, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में आमंत्रित किया गया था।

इसमें पाठ्यपुस्तक में सुधार और “गैर-ऐतिहासिक तथ्यों के संदर्भों को हटाने और पाठ्यपुस्तकों से हमारे राष्ट्रीय नायकों के बारे में विकृतियों” पर सुझाव मांगा गया था। इस पैनल के प्रमुख राज्यसभा सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें :  WHO की चेतावनी, कहा- पहले से अधिक कठिन हो सकता… 

यह भी पढ़ें :  फंस ही गए डोनाल्ड ट्रंप, निचले सदन में महाभियोग प्रस्ताव पास

इस बैठक में स्कूल शिक्षा, एनसीईआरटी और सीबीएसई विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक जेएस राजपूत, एनसीईआरटी के शंकर शरण, एसएसयूएन और आरएसएस से जुड़े भारतीय शिक्षा मंडल (बीएसएम) ने भी इस समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा।

ऐसी संभावना है कि समिति की अगले सप्ताह फिर से बैठक होगी। एसएसयूएन और बीएसएम को भेजे गए निमंत्रण के मुताबिक “समिति ने सोशल मीडिया पर इस विषय पर प्रतिक्रिया मांगी थी। साथ ही इसके माध्यम से कुछ संगठनों को व्यक्तिगत रूप से सुनने का अनुरोध किया गया था।”

पैनल में अपनी प्रस्तुति में SSUN ने कक्षा 11 की हिंदी पाठ्यपुस्तक “अंट्रल” में चित्रकार एमएफ हुसैन के एक अध्याय पर आपत्ति जताई। न्यास ने महसूस किया कि छात्रों के लिए ऐसे व्यक्ति के जीवन का अध्ययन करना अनुचित है, जिस पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का आरोप लगा हो।

यह भी पढ़ें : कोवैक्सीन पर इस कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल, कहा-भारतीय “गिनी सूअर” नहीं

यह भी पढ़ें :  ऐसे ही तापमान बढ़ता रहा तो बढ़ जाएगी सूखे…

मालूम हो सुप्रीम कोर्ट ने भी अश्लीलता के आरोपों पर हुसैन के अभियोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

SSUN ने मुग़ल शासकों द्वारा अपने गैर-मुस्लिम विषयों के प्रति एक लचीली नीति अपनाने और 12 वीं कक्षा के इतिहास की पाठ्यपुस्तक में “भारतीय इतिहास में विषय-वस्तु” शीर्षक से युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त मंदिरों की मरम्मत के लिए अनुदान देने वाले अध्याय का यह कहकर विरोध किया कि ये वाक्य विदेशी आक्रमणकारियों के महिमामंडन करते हैं।

इसके अलावा आरएसएस संबद्ध ने कक्षा 6 इतिहास की पाठ्यपुस्तक के अध्याय 5 में “वर्ण” पर दिए गए खंड पर भी आपत्ति जताई है। इसमें कहा गया है कि “पुजारियों ने लोगों को चार समूहों में विभाजित किया है, जिन्हें वर्ण कहा जाता है” और कहा कि “पुजारियों ने भी कहा कि इन समूहों पर निर्णय “जन्म के आधार पर” लिया गया था। न्यास ने पूछा कि क्या कक्षा 6 के छात्रों के मन में एक वर्ग के प्रति शत्रुता को बढ़ावा देना उचित है।

यह भी पढ़ें : …तो क्या ओवैसी की पार्टी बीजेपी की ‘बी टीम’ है?

यह भी पढ़ें :  ममता की गठबंधन पॉलिटिक्‍स पर क्‍या बोली कांग्रेस और लेफ्ट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com