जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के बाद देशभर में हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता के. प्रभाकर भट का बयान सुर्खियों में है। उन्होंने हिंदुओं से आत्मरक्षा के लिए अपने घरों में हथियार रखने की अपील की है।
“हिंदू घरों में तलवार और चाकू होना चाहिए”
केरल के कासरगोड जिले के मंजेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रभाकर भट ने कहा,”हर हिंदू के घर में तलवार होनी चाहिए। अगर पहलगाम हमले के दौरान हिंदुओं ने तलवार दिखाई होती, तो वह काफी होता।”
उन्होंने महिलाओं से भी आग्रह किया कि वे अपने बैग में सामान्य सामान के साथ 6 इंच का चाकू जरूर रखें। भट ने यह भी कहा कि इसके लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती।
“हमलावरों से विनती नहीं, चाकू दिखाओ और बचाओ जान”
भट ने कहा कि शाम के समय बाहर रहने पर हमला होने की आशंका ज्यादा रहती है। ऐसे में आत्मरक्षा के लिए तैयार रहना जरूरी है। उन्होंने सलाह दी:“हमलावरों से विनती करने की बजाय चाकू दिखाएं, वे खुद ही भाग जाएंगे।”
“हिंदू-मुस्लिम झड़पों में अब बदलाव आ रहा है”
पिछले वर्षों में हुए सांप्रदायिक तनावों का हवाला देते हुए भट ने कहा कि पहले हिंदू झड़पों के दौरान पीछे हट जाते थे, लेकिन अब यह स्थिति बदल रही है। उन्होंने कहा:”अब हमें खड़े होना होगा और हर घर में आत्मरक्षा के लिए तलवार रखनी होगी।”
ये भी पढ़ें-IPL : कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़ दिए चांटे, देखें-Video
विवाद और प्रतिक्रियाएं
RSS नेता का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों ने इस बयान को समर्थन दिया है, जबकि कई लोगों ने इसे भड़काऊ बताया है। पुलिस की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।