
न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में अज्ञात हमलावर ने आरएसएस नेता और मेडिकल अस्सिटेंट चंद्रकांत शर्मा पर जानलेवा हमला किया है, इसमें हमले वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई है।
अटैक के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं, जिसके मद्देनजर कर्फ्यू लगा दिया गया है। किश्तवाड़ के अलावा डोडा और भद्रवाह में कर्फ्यू लगा दिया है. यह इलाका सांप्रदायिक तौर पर काफी संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में एक हिंदू नेता पर अस्पताल के अंदर आतंकी हमले ने माहौल तनावपूर्ण बना दिया है।
बुर्का पहने हमलावर ने अस्पताल की ओपीडी में आरएसएस नेता चंद्रकांत पर गोलियां चलाई। इस दौरान उनको बचाने के लिए आग आए बॉडीगार्ड को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। हमलावर बॉडीगार्ड का हथियार भी छीनकर फरार हो गया।
खबरों की माने तो हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया है। यहां चंद्रकांत अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे। इसी दौरान बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुर्का पहने हमलावर कोई पुरुष था या महिला। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
