Wednesday - 24 December 2025 - 8:59 PM

रोहित के शतक का इनाम इतना कि विराट की पसंदीदा पानी की 3 बोतलें भी नहीं आएंगी!

  • विजय हजारे ट्रॉफी: करीब सात साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे रोहित शर्मा, शतक से मचाया धमाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच लिया।

करीब सात साल बाद इस प्रतिष्ठित घरेलू वनडे टूर्नामेंट में वापसी करने वाले रोहित ने मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए सिक्किम के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली।

रोहित शर्मा ने महज 62 गेंदों में शतक पूरा किया और कुल 94 गेंदों पर 155 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 9 छक्के निकले। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।

Virat Kohli and Rohit Sharma brought up their first century partnership since January 2020 across formats, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025
AFP/Getty Images

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम ने 50 ओवर में 236 रन बनाए थे, लेकिन रोहित की आक्रामक पारी के सामने यह लक्ष्य बेहद छोटा साबित हुआ। मुंबई ने लक्ष्य को महज 30.3 ओवर में हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।

प्लेयर ऑफ द मैच बने रोहित, मिला 10 हजार का इनाम

इस शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार के तौर पर उन्हें 10 हजार रुपये की राशि दी गई।

लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के चलते घरेलू क्रिकेट से दूर रहे रोहित की यह वापसी इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि उनकी फॉर्म देखकर साफ है कि ‘हिटमैन’ अब भी अपने पुराने रंग में हैं।

विराट कोहली से तुलना को लेकर चर्चा

रोहित को मिले 10 हजार रुपये के इनाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प तुलना भी देखने को मिली। दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग माने जाते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फ्रांस से आने वाला एवियन नेचुरल स्प्रिंग वाटर पीते हैं, जिसकी कीमत भारत में करीब 4000 रुपये प्रति लीटर बताई जाती है।

इस तुलना को लेकर फैंस मजाकिया अंदाज में कह रहे हैं कि रोहित के इनाम की रकम से विराट शायद तीन बोतल पानी भी न खरीद पाएं। हालांकि, यह तुलना हल्के-फुल्के अंदाज में दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस और लाइफस्टाइल को दर्शाती है।

विराट कोहली का भी शतकीय कमाल

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की वापसी भी खास रही। करीब 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे विराट ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 101 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

विराट की इस पारी के दम पर दिल्ली ने 299 रन का लक्ष्य महज 37.4 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com