जुबिली स्पेशल डेस्क
एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय सुर्खियों में हैं — और वजह उनके रन नहीं बल्कि उनका बदला हुआ मिजाज है।
पर्थ वनडे में नाकामी के बाद, एडिलेड में वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित कुछ अलग नजर आए। आमतौर पर अपने हंसमुख स्वभाव और टीममेट्स के साथ मज़ाक-मस्ती के लिए जाने जाने वाले रोहित इस बार काफी चुपचाप और अलग-थलग दिखाई दिए।
यशस्वी जायसवाल पर सेलेक्टर्स की खास नज़र
प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सेलेक्टर शिवसुंदर दास को यशस्वी जायसवाल के साथ लंबी चर्चा करते देखा गया।
इस दौरान जायसवाल को नेट्स में अतिरिक्त बैटिंग प्रैक्टिस भी कराई गई। यह बातचीत तब हुई जब रोहित शर्मा मैदान छोड़कर जा चुके थे। इससे यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि क्या एडिलेड वनडे में यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है, और क्या यह रोहित के करियर के अगले अध्याय की ओर इशारा है?
कप्तानी को लेकर मनमुटाव की चर्चा
RevSportz Global की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडिलेड में रोहित शर्मा का मूड पहले से काफी अलग था। रिपोर्ट का दावा है कि रोहित कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने अपना फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
एडिलेड वनडे बना ‘करियर-टर्निंग’ मुकाबला
रोहित शर्मा के लिए एडिलेड वनडे अब बेहद अहम माना जा रहा है। पर्थ में नाकामी के बाद यह मुकाबला न सिर्फ टीम की सीरीज़ स्थिति बल्कि रोहित के व्यक्तिगत भविष्य को भी प्रभावित कर सकता है। मैच गुरुवार सुबह 9 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा।