Sunday - 7 January 2024 - 1:46 AM

सड़क हादसा, 40 से ज्‍यादा कांवड़िया घायल, 7 की हालत गंभीर

जुबिली न्यूज डेस्क

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तेज रफ्तार की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार 40 कांवड़ियां घायल हो गए। सभी घायलों को तत्‍काल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जख्‍मी कांवड़ि‍यों में से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कांवड़ियों से लदी बस नेपाल से देवघर जा रही थी। कांवड़ियों की बस दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना मिलते ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया।

40 कांवड़िया घायल

सड़क हादसे की घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतापुर के पास एनएच-27 पर हुई है। बस में सवार सभी कांवड़िया नेपाल के सोनौली बॉर्डर के रहनेवाले हैं। घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए कुचायकोट CHC और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  कहा यह भी जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई थी, जिस वजह से वाहन पर उनका नियंत्रण नहीं रहा. बस में कुल 56 कांवड़िया सवार थे।कांवड़ियों से भरी बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तत्‍काल पहुंच गई।

ये भी पढ़ें-UP Weather : बारिश की संभावना को लेकर UP के 32 जिलों में येलो अलर्ट

हादसे के बाद कांवड़ियों से भरी बस के परखच्‍चे उड़ गए।  हादसे में बस में सवार 56 में 40 से ज्यादा कांवड़िया घायल हो गए हैं. इनमें महेश विश्वकर्मा, इंद्रावती सहनी, कलावती देवी, शनिचरा देवी, दुसही देवी, रामपति देवी, जगदीश चंद, तारामती देवी, बासपति देवी, दीनानाथ गुप्ता, इंद्रावती देवी, राजकुमारी देवी, राधेश्याम, प्रहलाद, तिरथ केवट, राजेश त्रिपाठी, छोटेलाल सहनी, प्रेमा देवी आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मामला आया सामने

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com