जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारिया जोरो पर है, तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में पश्चिमी यूपी की सीट अलीगढ़ में बीजेपी और आरएलडी नेताओं के बीच रार देखने को मिल रहा है. आरएलडी के पूर्व विधायक ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने बीजेपी सांसद को टिकट नहीं देने की अपनी मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि अगर टिकट दिया जाता है तो भारी नुकसान हो सकता है.

बता दे कि चिट्ठी में आरएलडी के पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ का दावा है कि बीजेपी सांसद सतीश गौतम का चरित्र काफी दागदार है. सतीश गौतम के तार शराब कांड और भू-माफिया से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार द्वारा किसानों, गरीबों और नौजवानों की मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की बहुत बहुत शुभकामनाएं.’
जानिए चिट्ठी में क्या कहा
पूर्व विधायक ने आगे लिखा, ‘जैसा कि विदित है कि गठबंधन में अलीगढ़ लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में है. बीजेपी के अनेकों कार्यकर्ता अलीगढ़ से टिकटार्थी हैं. इस सूची में दो बार से लगातार सांसद सतीश कुमार गौतम भी हैं. वह धन-बल के आधार पर फिर से प्रत्याशी बनने के लिए पुरी तरह आश्वस्त हैं. गठबंधन के उपरांत पार्टी कमर्ठ कार्यकर्ता होने की वजह से अलीगढ़ में विजयी बनाने के लिए अपना विचार प्रकट करना नैतिक दायित्व समझता हूं. सतीश गौतम ब्रह्मण समाज से आते हैं जिसमें उनकी बहुत बदनामी है.’
ये भी पढ़ें-कैबिनेट बैठक आज, यूपी को बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार
सतीश गौतम को सीट न देने की मांग
उन्होंने आगे कहा है कि आपसे अनुरोध है कि आरलोद कार्यकर्ताओं की भावनाओं और बीजेपी की अलीगढ़ लोकसभा सीट विजयी बनाने के लिए सतीश गौतम को चुनाव में अलीगढ़ से बीजेपी का टिकट न देने के संबंध में नेतृत्व को अवगत कराने के कष्ट करें. ये निर्णय न केवल रालोद बल्कि अलीगढ़ के सर्व समाज की आवाम भय से मुक्त हो सकेगी. बता दें कि आरएलडी ने अपने दो प्रत्याशियों का एलान सोमवार को कर दिया है. आरएलडी अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
