जुबिली न्यूज डेस्क
पटना, — बिहार में इन दिनों विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासत तेज है और विपक्ष सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र एक वायरल ऑडियो के कारण विवादों में घिर गए हैं। वायरल ऑडियो में वे मनेर के एक पंचायत सचिव को फोन पर धमकाते हुए सुने जा सकते हैं।
दरअसल, वायरल ऑडियो में विधायक पंचायत सचिव से एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द जारी करने की बात करते हैं और गुस्से में कहते हैं,”रिंकी देवी के पति अविनाश का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है… सीधे काम करो, टेढ़ई मत दिखाओ।”
इस पर पंचायत सचिव ने जवाब दिया,”आप प्रेम से बात करेंगे तो हम भी सम्मान से बात करेंगे। डराने-धमकाने से कुछ नहीं होगा।”
ऑडियो वायरल, विधायक ने दी सफाई
ऑडियो वायरल होने के बाद भाई वीरेंद्र ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव ने न तो अभिवादन किया और न ही जनता के काम को गंभीरता से लिया। उन्होंने लिखा,”मैंने कुछ कड़े शब्द कहे, इसका खेद है। लेकिन एक अधिकारी द्वारा कॉल रिकॉर्ड कर उसे वायरल करना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि कानूनन अपराध भी हो सकता है।”
विधायक ने वायरल ऑडियो को एकतरफा बताते हुए यह भी कहा कि इसे जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और संबंधित अधिकारी की कार्यशैली की जांच होनी चाहिए।
पहले भी कर चुके हैं विवादित बयान
भाई वीरेंद्र इससे पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। हाल ही में 23 जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा से कहा था,“यह सदन किसी के बाप का नहीं है।”इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष ने माफी की मांग की थी, लेकिन वीरेंद्र ने इनकार करते हुए कहा था कि यह असंसदीय भाषा नहीं है और वह माफी नहीं मांगेंगे।
कौन हैं भाई वीरेंद्र?
भाई वीरेंद्र पटना के मनेर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक हैं। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार निखिल आनंद को 32,917 वोटों से हराया था। वे आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और बिहार विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति भी हैं।